केंद्रीय कप़ड़ा मंत्री पीयूष गोयल ने बुनकरों और दस्तकारों को कारोबार बढ़ाने के लिए घरेलू के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय ग्राहकों से जोड़ने पर बल दिया

नई दिल्ली, 8 अगस्त : कप़ड़ा मंत्री पीयूष गोयल ने बुनकरों और दस्तकारों को कारोबार बढ़ाने के लिए घरेलू के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय ग्राहकों से जोड़ने पर बल दिया है। नई दिल्ली में आठवें राष्ट्रीय हथकरघा दिवस पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री गोयल ने कहा कि ई-कॉमर्स संबंधी पहल उपयोग में लाये जाने चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि हथकरघा बुनकरों और दस्तकारों को भारत सरकार के जीईएम पोर्टल पर बड़ी संख्या में लाने पर जोर दिया जाना चाहिए। इसके साथ ही सभी सरकारी विभागों को कपड़े संबंधी अपनी जरूरतें उन्हीं के माध्यम से खरीद करके पूरी करनी चाहिए। उन्होंने वाणिज्य, उद्योग और कपड़ा मंत्रालयों से मिलकर इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की अपील की।

श्री गोयल ने इस बात पर भी जोर दिया कि हथकरघे के काम से जुड़े 35 लाख श्रमिकों से जुड़ा आंकड़ा सार्वजनिक होना चाहिए ताकि पारदर्शिता बनी रहे और वास्तविक लाभार्थियों को योजनाओँ का लाभ मिल सके।
कपड़ा मंत्री श्री पीयूष गोयल ने बड़े स्तर पर ऐसी प्रदर्शनी का आयोजन करने के लिए भी कहा जिसमें हथकरघे और दस्तकारी के पुरस्कारों से सम्मानित सभी लोगों को शामिल किय़ा जाये और उनकी उपलब्धियों का उत्सव मनाया जाये ताकि अन्य लोग उनसे प्रेरणा ले सकें। उन्होंने गुणवत्ता, अनुकूलन और प्रौद्योगिकी के चुने हुए इस्तेमाल की आवश्यकता का भी उल्लेख किया ताकि हथकरघे की मूल भावना से समझौता किये बगैर इसमें श्रम को घटाया जा सके। श्री गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री स्वयं भारत में निर्मित कलाकृतियों और दस्तकारी के सबसे बड़े ब्रांड अंबेसडर हैं और वे हमेशा अपनी विदेश यात्राओं में गणमान्य व्यक्तियों को हथकरघे और दस्तकारी के सामान ही उपहार में देने को प्राथमिकता देते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *