प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आजादी का अमृत महोत्‍सव के उपलक्ष्‍य में आज मुख्‍यमंत्रियों और उप-मुख्‍यमंत्रियों की बैठक की अध्‍यक्षता करेंगे

नई दिल्ली, 6 अगस्त : प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आजादी का अमृत महोत्‍सव के उपलक्ष्‍य में आज नई दिल्‍ली में मुख्‍यमंत्रियों और उप मुख्‍यमंत्रियों की बैठक की अध्‍यक्षता करेंगे। यह बैठक राष्‍ट्रपति भवन में शाम साढे चार बजे होगी।

भारत इस वर्ष 15 अगस्‍त को आजादी के 75 वर्ष पूरे कर रहा है। सरकार ने इस उपलक्ष्‍य में आजादी का अमृत महोत्‍सव एक जन उत्सव के रूप में आयोजित किया है। इस अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान सहित अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।