नई दिल्ली, 5 अगस्त : अमरीकी संसद की अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी ने आज सुबह तोक्यो में जापान के प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा से मुलाकात की। चीन और अमरीका के बढ़ते तनाव के बीच दोनों नेताओं की यह बैठक हुई।
सुश्री पेलोसी एशियाई देशों के अपने दौरे में कल जापान पहुंचीं। सुश्री पेलोसी और अमरीकी संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने इस सप्ताह सिंगापुर, मलेशिया, ताइवान और दक्षिण कोरिया का दौरा किया। उन्होंने ने सोमवार को सिंगापुर से इस दौरे की शुरुआत की थी। वे ताइवान पहुंची थीं, जिसके कारण चीन के साथ तनाव बढ़ गया।