अमरीका में मंकीपॉक्स संक्रमण जन स्वास्थ्य आपात-स्थिति घोषित

नई दिल्ली, 5 अगस्त : अमरीका ने मंकीपॉक्स संक्रमण को जन स्वास्थ्य आपात-स्थिति घोषित किया है। अमरीका में विश्‍व के अन्‍य देशों की तुलना में बड़ी संख्‍या में मंकीपॉक्स संक्रमण की पुष्‍ट‍ि हुई है। देश में पिछले दो महीने के दौरान छह हजार से अधिक लोगों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई है। यह घोषणा फिलहाल 90 दिनों के लिए प्रभावी रहेगी और इसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है। अमरीका के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ज़ेवियर बेसेरा ने बताया कि सरकार मंकीपॉक्‍स से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्‍होंने देशवासियों से इसे गंभीरता से लेने की अपील की।