लोकसभा की कार्यवाही दिन भर के लिए स्‍थगित

नई दिल्ली, 4 अगस्त :लोकसभा की कार्यवाही आज दिन भर के लिए स्‍थगित कर दी गई। पहले स्‍थ‍गन के बाद बैठक फिर शुरू होने पर कांग्रेस और डी एम के पार्टी के सदस्‍य सदन के बीचोंबीच पहुंच गये। ये सदस्‍य केंद्रीय जांच एजेंसियों के कथित दुरुपयोग पर नारेबाजी कर रहे थे। अध्‍यक्ष द्वारा दस्‍तावेजों को पटल पर रखने के तुरंत बाद सदन की कार्यवाही स्‍थगित की गई।

इससे पहले, आज सवेरे सदन की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस और डीएमके पार्टी के सदस्य केंद्रीय जांच एजेंसियों के कथित दुरुपयोग पर सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए सदन के बीचोंबीच पहुंच गये। अध्‍यक्ष ओम बिरला ने प्रश्‍न काल चलाने की कोशिश की लेकिन सदस्‍य हंगामा करते रहे। शोर शराबे के बीच अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी।