केन्‍द्र और राज्‍य सरकार के वि‍भाग देश को वैश्विक विनिर्माण केन्‍द्र बनाने के लिए भूमि प्रबंधन को सुनिश्चित बनाएं-राजनाथ सिंह

नई दिल्ली, 4 अगस्त : रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने केन्‍द्र और राज्‍य सरकार के वि‍भागों से कहा है कि वे भारत को एक वैश्विक विनिर्माण केन्‍द्र के तौर पर विकसित करने के लिए भूमि प्रबंधन को सुनिश्चित बनाएं। वह आज उपग्रह और चालक रहित रिमोट वाहन इनिशिएटिव केन्‍द्र द्वारा विकसित भौगोलिक सूचना तंत्र जीआईएस के बारे में जानकारी उपलब्‍ध कराने के लिए आयोजित वेबीनार को संबोधित कर रहे थे।

रक्षा सम्‍पदा महानिदेशालय ने इस केन्‍द्र की स्‍थापना की है। इसका उद्देश्‍य भूमि सर्वेक्षण संबंधित आंकडों और भूमि प्रबंधन में आधुनिक प्रौद्योगिकी का इस्‍तेमाल किये जाने को बढावा देना है। श्री सिंह ने कहा कि सरकार ने भूमि विवाद जैसी विभिन्‍न समस्‍याओं के समाधान के लिए अनेक कदम उठाये हैं। उन्‍होंने बताया कि नरेन्‍द्र मोदी सरकार ने भूमि से संबंधित कई गैर जरूरी पुराने कानून खत्‍म कर दिये हैं। उन्‍होंने बताया कि डिजिटल इंडिया भूमि रिकॉर्ड आधुनिकीकरण कार्यक्रम के अनुसार 94 प्रतिशत गांवों के भूमि रिकार्डो का कम्‍प्‍युटरीकरण कर दिया गया है।