नई दिल्ली,3 अगस्त : अमरीका ने अल कायदा के सरगना अयमन अल-ज़वाहिरी के मारे जाने के बाद विदेशों में अमरीका के खिलाफ हिंसक हमलों की आशंका के मद्देनजर अपने नागरिकों से सतर्क रहने को कहा है।
अमरीकी विदेश विभाग ने कहा है कि आतंकी गुट अल कायदा के समर्थक और इससे जुडे आतंकी गुट अमरीकी प्रतिष्ठानों और व्यक्तियों को अपना निशाना बना सकते हैं। विदेश विभाग ने यह भी कहा है कि ताजा खुफिया जानकारी के अनुसार आतंकी गुट विश्व भर में अमरीका के खिलाफ हमलों की योजना बना रहे हैं।
अमरीकी ड्रोन विमानों की कार्रवाई में रविवार को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में ज़वाहिरी मारा गया था। राष्ट्रपति जो बाइडन ने सोमवार को ज़़वाहिरी के मारे जाने की पुष्टि की थी। उन्होंने कहा था कि ज़वाहिरी का कई अमरीकी नागरिकों की हत्या और हिंसक हमलों में हाथ था।