चीन ने अमरीकी संसद की स्‍पीकर नैंसी पेलोसी की ताइवान यात्रा की कडी निंदा की

नई दिल्ली,3 अगस्त : चीन ने कडी चेतावनी और लक्षित सैन्‍य कार्रवाई के अपने संकल्‍प के बावजूद, अमरीकी संसद की स्‍पीकर नैंसी पेलोसी की ताइवान यात्रा की कडी निंदा की है। नैंसी पेलोसी की इस यात्रा से चीन और अमरीका के बीच बडा तनाव हो सकता है। चीन ने धमकी दी थी कि इस यात्रा के गंभीर परिणाम होंगे। सुश्री पेलोसी के तेइपेई पहुंचने पर चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि यह चीन के सिद्धान्‍त और चीन-अमरीका संयुक्‍त शासकीय सूचना का गंभीर उल्‍लंघन है। इसने चीन की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का गंभीर उल्लंघन किया है।

चीन की आधिकारिक समाचार एजेंसी शिन्हुआने नक्शा जारी किया और यह जानकारी दी कि चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ताइवान द्वीप के आसपास के क्षेत्रों में सभी तरफ से महत्वपूर्ण सैन्य अभ्यास और प्रशिक्षण गतिविधियों का संचालन करेगी। पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) की ईस्टर्न थिएटर कमान, ताइवान द्वीप के पास कल रात से सैन्य अभियान चला रही है।
इस बीच, नैन्सी पेलोसी के कार्यालय के एक बयान में कहा गया है कि यह यात्रा ताइवान के कई कांग्रेस प्रतिनिधिमंडलों में से एक है – और यह किसी भी तरह से देश की नीति का खंडन नहीं करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *