उद्धव ठाकरे ने आज कहा कि राज्‍यसभा सांसद संजय राउत को निशाना बनाया जा रहा है

नई दिल्ली,1 अगस्त :शिवसेना अध्‍यक्ष उद्धव ठाकरे ने आज कहा कि राजनीतिक बदले की कार्रवाई के कारण पार्टी प्रवक्‍ता और राज्‍यसभा सांसद संजय राउत को निशाना बनाया जा रहा है। मुम्‍बई में संवाददाता सम्‍मेलन में श्री ठाकरे ने कहा कि श्री राउत सच्‍चे शिवसैनिक हैं जो किसी भी दबाव के आगे नहीं झुकेंगे जिस तरह हाल ही में पार्टी के चालीस विधायकों ने दबाव में आकर अलग गुट बना लिया।