मंकीपॉक्स संक्रमण पर नजर रखने के लिए केंद्र ने कार्य बल का गठन किया

नई दिल्ली 1 आगस्ट :केन्‍द्र ने देश में मंकीपॉक्‍स संक्रमण की निगरानी और सरकार को आवश्‍यक परामर्श उपलब्‍ध कराने के लिए कार्यबल का गठन‍ किया है। यह कार्यबल इस संक्रमण की रोकथाम के लिए नैदानिक सुविधायें और टीकाकरण की संभावनाओं का पता लगायेगा। कैबिनेट सचिव, केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य सचिव और प्रधानमंत्री कार्यालय में अपर सचिव की बैठक में यह निर्णय लिया गया है।

देश में अब तक चार व्‍यक्तियों में मंकीपॉक्‍स संक्रमण मिला है, इनमें तीन केरल और एक दिल्‍ली का है। केरल में मंकीपॉक्‍स जैसे लक्षणों से पीड़ित एक युवक की मौत के बाद राज्‍य की स्वास्‍थ्‍य मंत्री वीना जॉर्ज ने उच्‍चस्‍तरीय जांच का आदेश दिया है।

एक सप्‍ताह पहले विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन ने इस संक्रमण को वैश्विक आपातस्थिति घोषित किया था।