नई दिल्ली,1अगस्त :अमरीका में कैलिफोर्निया प्रांत के जगंलों में लगी भीषण आग को बुझाने के लिए सैकड़ों दमकल कर्मचारियों को कड़ी मशकत करनी पड़ रही है। इस वर्ष जंगल के सबसे बड़े क्षेत्र में आग लगी है। दमकल विभाग ने एक वक्तव्य में कहा है कि शुक्रवार को उत्तरी सिस्कियों प्रांत में आग लगनी शुरू हुई थी जो 21 हजार हेक्टेयर में फैल चुकी है। अधिकारियों ने बताया कि कम से कम दो हजार स्थानीय निवासी इलाके से पलायन कर चुके हैं। आग में कई मकान नष्ट हो गये हैं।
कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूजॉम ने कहा कि शनिवार को सिस्कियौ प्रांत में आपातकाल घोषित कर दिया गया है। आग के और फैलने तथा इससे अधिक नुकसान होने की आशंका के मद्देनज़र रेड अलर्ट जारी किया गया है।