Bank of Baroda :बैंक ऑफ बड़ौदा को पहली तिमाही में 2,168 करोड़ रुपये का मुनाफा

नई दिल्ली, 30 जुलाई (हि.स.)। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा ने पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के नतीजे का ऐलान कर दिया है। वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में बैंक का सलाना आधार पर मुनाफा 79.3 फीसदी बढ़कर 2,168 करोड़ रुपये रहा है। पिछले साल की समान तिमाही में बैंक को 1,209 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

बैंक ऑफ बड़ौदा ने शनिवार को शेयर बाजार को दी गई सूचना में बताया कि जून तिमाही में बैंक का मुनाफा 79.3 फीसदी बढ़कर 2,168 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 1,209 करोड़ रुपये रहा था। बैंक के मुताबिक बैंड लोन में गिरावट और शुद्ध ब्याज आय में वृद्धि तथा परिसंपत्ति की गुणवत्ता में सुधार से उसके मुनाफा में इजाफा हुआ है।

इस दौरान बैंक का कुल आय 19,915.83 करोड़ रुपये उछलकर 20,119.52 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। सालाना आधार पर ब्याज से होने वाली आय 17,052.64 करोड़ रुपये से बढ़कर 18,937.49 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसी तरह बैंक का गैर-ब्याज आय भी 12 फीसदी उछलकर 8,838 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसमें फीस का योगदान ज्यादा रहा, जिसमें 15 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। हालांकि, बैंक का परिचालन मुनाफा 19 फीसदी घटकर 5,707 करोड़ रुपये से 4,528 करोड़ रुपये पर आ गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *