अगरतला, 28 जुलाई : त्रिपुरा में जल जीवन मिशन परियोजना के तहत 3,66,233 परिवारों को पाइप के माध्यम से पेयजल पहुंचाया गया है। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग मंत्री सुशांत चौधरी ने आज सचिवालय में संवाददाता सम्मेलन में त्रिपुरा में जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन में अब तक की सफलता एवं प्रगति की जानकारी दी है।
उनके अनुसार पेयजल एवं स्वच्छता विभाग जल जीवन मिशन के माध्यम से अगले दिसंबर तक त्रिपुरा के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले प्रत्येक परिवार को पाइप के माध्यम से शुद्ध पेयजल पहुंचाने के लिए काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन परियोजना 2019 में शुरू की गई थी। जल जीवन मिशन परियोजना के तहत अब तक त्रिपुरा के ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 7,41,945 घरों में से 3,66,233 घरों को पाइप के माध्यम से पीने का पानी उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने कहा कि त्रिपुरा में जल जीवन मिशन परियोजना शुरू होने से पहले राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में 24,502 परिवारों को पाइप से पीने के पानी से जोड़ा गया था। प्रतिशत के लिहाज से यह दर 3.30 फीसदी थी। राज्य में जल जीवन मिशन परियोजना शुरू होने से पहले और बाद में अब तक कुल 3,90,735 घरों में पाइप के माध्यम से शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जा चुकी है। प्रतिशत के रूप में 52.66 फीसदी है।
आज उन्होंने कहा कि त्रिपुरा के ग्रामीण इलाकों में कुल 8,710 पल्ली हैं। अब तक 1,238 मोहल्लों में शत-प्रतिशत घरों में पाइप के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराया जा चुका है। 610 मोहल्लों में पाइप के जरिए 90 से 100 फीसदी पेयजल पहुंचा दिया गया है। 1,001 जिलों में 75 से 90 प्रतिशत, 1,595 जिलों में 50 से 75 प्रतिशत, 1,510 जिलों में 25 से 50 प्रतिशत और 1,380 जिलों में 25 प्रतिशत तक।
उन्होंने दावा किया कि त्रिपुरा में कुल 1,176 ग्राम पंचायतों और ग्राम समितियों में से 29 ग्राम पंचायतों और ग्राम समितियों ने पाइप के माध्यम से 100 प्रतिशत पेयजल पहुंचा दिया है। 62 ग्राम पंचायतों व ग्राम समितियों को पाइप के माध्यम से 90 से 100 प्रतिशत पेयजल, 87 ग्राम पंचायतों व ग्राम समितियों को 80 से 90 प्रतिशत, 110 ग्राम पंचायतों व ग्राम समितियों को 70 से 80 प्रतिशत तक पेयजल पहुंचाया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि शेष ग्राम पंचायतों और ग्राम समितियों को पाइप के माध्यम से पेयजल कनेक्शन देने का कार्य तेजी से चल रहा है।
उनके मुताबिक, त्रिपुरा के ग्रामीण इलाकों में अब तक 3,447 स्कूलों को पाइप के जरिए पीने के पानी से जोड़ा जा चुका है। प्रतिशत की दृष्टि से यह दर 75.99 फीसदी है। इसके अलावा अब तक 4,821 आंगनबाडी केंद्रों में पेयजल की व्यवस्था की जा चुकी है। प्रतिशत दर 53.97 फीसदी है। आज पेयजल एवं स्वच्छता बिभाग मंत्री हर घर जल ने इसी लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए जल जीवन मिशन परियोजना के क्रियान्वयन में जिलेवार कार्य की प्रगति एवं सफलता के आँकड़ों पर प्रकाश डाला है। उन्होंने कहा कि राज्य में जल जीवन मिशन परियोजना के काम में और तेजी लाने के लिए केंद्र सरकार के जल संसाधन मंत्रालय ने हाल ही में इस परियोजना क्षेत्र में त्रिपुरा को 166 करोड़ रुपये और प्रदान किए हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि अगले दिसंबर तक प्रदेश के प्रत्येक ग्रामीण परिवार को पाइप के माध्यम से पेयजल कनेक्शन मिल सकेगा। उन्होंने इस संबंध में सभी का सहयोग मांगा है।