– विश्व पुलिस एंड फायर गेम्स-2021 प्रतियोगिता में 10 किमी की दौड़ में सफलता हासिल की
– 60 वर्ष आयु की श्रेणी में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले पहले भारतीय
– 28 जुलाई को होने वाली क्रास कंट्री प्रतियोगिता की तैयारियों में जुटे
लखनऊ, 25 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग से पांच साल पूर्व सेवानिवृत्त डीएसपी जगदीश सिंह अपने देश का नाम विदेशी सरजमीं पर बुलंद कर रहे हैं। उन्होंने नीदरलैंड की राजधानी एम्स्टर्डम में आयोजित विश्व पुलिस एंड फायर गेम्स-2021 के तहत आयोजित 10 किमी की दौड़ में स्वर्ण पदक जीता है। अब उनका अगला लक्ष्य 28 जुलाई को होने वाली क्रांस कंट्री दौड़ में स्वर्ण जीतने की है।
मेरठ जनपद के मूल निवासी जगदीश सिंह (65) उप्र पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त क्षेत्राधिकारी (डीएसपी) हैं। पांच साल पूर्व सेवानिवृत्त होने के बाद से वह भारत की ओर से फिट इंडिया के तहत खेले जा रहे वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में एथलीट के तौर पर उतर रहे हैं।
वह देश की ओर से नीदरलैंड में 22 जुलाई से 31 जुलाई तक चलने वाली वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स-2021 में शामिल होने गए हैं। जहां उन्होंने 24 जुलाई को आयोजित 60 वर्ष आयु से अधिक वर्ग की 10 किमी दौड़ में स्वर्ण पदक जीत कर देश व उत्तर प्रदेश पुलिस का गौरव बढ़ाया है। यह दौड़ 55 मिनट और 19 सेकेंड में पूरी करने में सफल रहे।
उनकी सफलता का पता जैसे ही उनके गृह जनपद में परिजनों व शुभचिंतकों को मिली तो बधाई देने वालों की होड़ मच गई।
हिन्दुस्थान समाचार से खास बातचीत में जगदीश सिंह ने बताया कि कोरोना के चलते बीते साल विश्व पुलिस एंड फायर गेम्स-2021 की प्रतियोगिता आयोजित नहीं की जा सकी थी। इसका आयोजन 2022 में अब नीदरलैंड की राजधानी एम्स्टर्डम के रोटैडम सिटी में चल रहा है। यहां पर उन्होंने 10 किमी की दौड़ में स्वर्ण पदक जीता है।
अपने श्रेणी की प्रतियोगिता में भाग लेने वाले एकमात्र भारतीय
उन्होंने बताया कि हर साल होने वाली इस प्रतियोगिता में इस बार सरकार की ओर से खर्च नहीं उठाया गया है। निजी खर्चे पर देश के 30 एथलीट यहां पहुंचे हैं, जिनमें से वे एक हैं। यही नहीं वह पुलिस की ओर से अपनी श्रेणी की प्रतियोगिता में एकमात्र भारतीय एथलीट है।
प्रधानमंत्री के फिट इंडिया मुहिम को एथलीट ने सराहा
स्वर्ण विजेता जगदीश सिंह ने बताया कि वह भारत के प्रधानमंत्री की ओर से खेल के बढ़ावा और फिट इंडिया की मुहिम से प्रभावित हैं। कहा कि सरकार फिटनेस का कल्चर लाने के लिए काफी अच्छा प्रयास कर रही है। फिट इंडिया के तहत अब उनका अगला लक्ष्य 28 जुलाई को होने वाली 10 किमी की क्रास कंट्री प्रतियोगिता में स्वर्ण जीतने की है।
पूरे देश से आते हैं एथलीट
एथलीट जगदीश सिंह ने बताया कि वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स प्रतियोगिता 1984 से हर दो साल के अंतराल में आयोजित की जाती है। जिसमें देशभर से आने एथलीट शामिल होते हैं। इस बार भारत से इसमें शामिल वालों में उनके अलावा 30 अन्य अलग-अलग जगहों के भारतीय एथलीट आए हैं। उनमें श्रीबाला तेलंगाना पुलिस डीसीपी/एसपी 40 प्लस टेबल टेनिस, एसबी शर्मा आईजी आईटीबीपीएफ, 55 प्लस, लॉन टेनिस, के कालीचेलवन पुलिस निरीक्षक तमिलनाडु 45 प्लस एथलेटिक्स, विजय ढुल, आईपीएस (उत्तर प्रदेश कैडर), पुलिस अधीक्षक, 40-45 वर्ष, एथलेटिक्स, विमलकुमार, पुलिस निरीक्षक, तमिलनाडु 35 प्लस एथलेटिक्स, कुलविंदर सिंह आईपीएस (हरियाणा) डीआईजी 50 प्लस गोल्फ, वैभव डागर सीटी (हरियाणा पुलिस) बैडमिंटन (18 प्लस एकल और युगल), धुधयाला संजीव कुमार तेलंगाना पुलिस पीसी ताइक्वांडो 30 प्लस किरौगी, दुदयाला गोपाल कृष्णैया तेलंगाना राज्य पुलिस पीसी तायक्वोंडो 40 प्लस क्रियोगी, सरवन प्रभु, तमिलनाडु, पुलिस निरीक्षक, 45 प्लस 200 एम0 रेस हैं।