नई दिल्ली, 25 जुलाई (हि.स.)। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि केन्द्र सरकार राजधानी में शांतिपूर्ण प्रदर्शन को भी रोक रही है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि केन्द्र सरकार की ओर से जांच एजेंसियों के दुरुपयोग के विरोध में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मंगलवार को राजघाट जाकर महात्मा गांधी की समाधि के सामने शांतिपूर्ण तरीके से सत्याग्रह करना चाहते थे लेकिन दिल्ली पुलिस ने वहां पर जाने की अनुमति नहीं दी। सिंह ने आरोप लगाया है कि पुलिस केन्द्र सरकार के इशारे पर इस प्रदर्शन को रोक रही है।
उन्होंने कहा कि मंगलवार को देशभर में कांग्रेस कार्यकर्ता जहां भी बापू की प्रतिमा होगी वहां जाकर शांतिपूर्ण तरीके से केन्द्र सरकार के विरोध में सत्याग्रह करेंगे। उन्होंने कहा कि राजधानी में तो पुलिस ने अनुमति नहीं दी है लेकिन कांग्रेस पार्टी के सांसद संसद के बाहर और संसद के अंदर भी जांच एजेंसियों के दुरुपयोग को लेकर प्रदर्शन करेंगे।
सिंह ने कहा कि वर्तमान मोदी सरकार विपक्ष को चुप कराने के लिए लगातार प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) सहित अन्य दूसरी केन्द्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि जब संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की सरकार थी तो किसी भी केन्द्रीय जांच एजेंसी का दुरुपयोग नहीं किया गया था। गुजरात में भी जिस एसआईटी ने नरेन्द्र मोदी और अमित शाह से पूछताछ की थी वह न्यायालय की ओर से गठित की गई थी। उसमें केन्द्र सरकार का कोई रोल नहीं था।