सीवान, 25 जुलाई ( हि.स.)।बिहार और उत्तर प्रदेश का सीमावर्ती जिला सीवान इन दिनों आतंकवादियों से सांठगांठ को लेकर लगातार चर्चाओं में बना हुआ है।
जम्मू कश्मीर एनआईए की टीम रविवार को देर शाम जम्मू कश्मीर से सीवान पहुंच कर बसंतपुर थाना क्षेत्र के कई गांवों में पूछताछ करने के बाद सोमवार को सीवान मंडल कारा पहुंच कर हत्या मामले में जेल में बंद याकूब खान को अपने साथ हिरासत में लेकर पेशी के लिए सीवान कोर्ट पहुंची। कोर्ट से इजाजत मिलने के बाद उसे लेकर अपने साथ जम्मू-कश्मीर चली गई।
आतंकी संगठनों के साथ सांठगांठ रखने और हथियार बेचने के आरोप में उसकी गिरफ्तारी की बात सामने आ रही है।आरोपी युवक सीवान जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव के सल्ले इमाम खान का 26 वर्षीय पुत्र याकूब खान है।जो पिछले 5 महीनों से हत्या के मामले में सीवान जेल में बंद था। याकूब खान पर पहले से ही हत्या रंगदारी जैसे कई संगीन मामले दर्ज है। फिलहाल अभी उसके खिलाफ दो रंगदारी मामले में बेल मिल चुका है। जबकि एक हत्या मामले में जमानत मिलने के बाद दूसरे हत्या मामले में जेल में पिछले 5 महीनों से बंद है।
उल्लेखनीय है कि इसके पहले भी सीवान मण्डल कारा में बंद इरफान को एनआईए अपने साथ कश्मीर ले गयी थी । तब बताया गया था कि जम्मू कश्मीर के सोपियां में जैश – ए मोहम्मद संगठन के किसी सदस्य को पिस्टल की सप्लाई की गई थी । इसी सिलसिले में एनआईए युवक को ले गई थी ।
इधर , बाद में संगठन का सदस्य पकड़े जाने के बाद हथियार सप्लायरों का नाम उजागर हुआ था । उस समय सारण जिले के कई युवकों की गिरफ्तारी हुई थी । सारण जिले के पकड़े गए युवकों से पूछताछ में इरफान का नाम सामने आया था । इरफान मूल रूप से बड़हरिया थाना क्षेत्र के बभनौली गांव का रहने वाला है । जिले में हुए एक कांड में कार्बाइन रिकवरी मामले में उसका नाम सामने आने के बाद अदालत के सामने आत्मसमर्पण किया था । कुल मिलाकर सीवान इन दिनों एनआईए के राॅडार पर है।