मैनचेस्टर, 23 जुलाई (हि.स.)। लिंडा सेम्ब्रेंट द्वारा अतिरिक्त समय में किये गए गोल की बदौलत स्वीडन ने बेल्जियम को 1-0 से हराकर महिला यूरो 2022 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। जहां टीम का सामना इंग्लैंड से होगा।
इस मुकाबले में स्वीडन ने आक्रामक शुरूआत की। स्वीडन के पास शुरूआत में ही खाता खोलने का बेहतरीन मौका था, फिलीपा एंजेलडाहल ने छठे मिनट में लगभग गोल कर ही दिया था, लेकिन बेल्जियम की गोल कीपर एवरार्ड ने शानदार बचाव किया।
बेल्जियम को भी पहले हाफ में कुछ मौके मिले, लेकिन वह उसे गोल में नहीं बदल सके. पहला हाफ गोलरहित रहा।
दूसरे हाफ की भी रोमांचक शुरुआत हुई। स्वीडन ने मैच के 73वें मिनट में लगभग बढ़त बना ली थी। असलानी द्वारा फ्री-किक को लिंडा सेम्ब्रेंट ने हेडर के जरिए गोल पोस्ट में डालने की कोशिश की, लेकिन एवरार्ड ने एक बार फिर यह प्रयास विफल कर दिया।
इसके बाद अतिरिक्त समय में लिंडा सेम्ब्रेंट ने बेल्जियम के डिफेंस को भेदते हुए गोल किया और अपनी टीम को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया।
टूर्नामेंट मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ स्वीडन का सेमीफाइनल मुकाबला 31 जुलाई को प्रतिष्ठित वेम्बली स्टेडियम में खेला जाएगा।