हाल ही में आयोजित हुए 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में इस साल साउथ की फिल्मों ने कई कैटेगरी में यह अवॉर्ड अपने नाम किए। इस बीच फिल्म ब्लॉकबस्टर फिल्म द कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने साउथ एक्टर सूर्या और फिल्म ‘सोरारई पोटरु’ की टीम को नेशनल अवॉर्ड जीतने की बधाई देते हुए बॉलीवुड को एक खास नसीहत भी दी है। विवेक रंजन अग्निहोत्री ने अपने लेटेस्ट ट्वीट में कलाकारों को बधाई देते हुए लिखा-‘सोरारई पोटरु’, सूर्या, अपर्णा बालमुरली सुधा कोंगरा और अजय देवगन को राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने के लिए बहुत बधाई। दक्षिण सिनेमा और सभी क्षेत्रीय लोगों के लिए यह एक अच्छा दिन है। हिंदी सिनेमा को और मेहनत करने की जरूरत है। ‘
विवेक रंजन अग्निहोत्री का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स उनके इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए उनका समर्थन कर रहे हैं तो वहीं कुछ उन्हें ट्रोल करने की भी कोशिश कर रहे हैं। कुछ यूजर्स विवेक की फिल्म द कश्मीर फाइल्स को पुरस्कार न मिलने से निराशा भी जता रहे हैं।
गौरतलब है कि हर साल अलग-अलग श्रेणियों में बॉलीवुड ज्यादातर ये अवॉर्ड अपने नाम करता था लेकिन इस बार दक्षिण भारतीय फिल्मों ने राष्ट्रीय पुरस्कार में अपना परचम लहरा दिया है। साउथ की फिल्मों ने कई कैटेगरी में अवॉर्ड्स अपने नाम किए हैं।