पोर्ट ऑफ स्पेन, 23 जुलाई (हि. स.)। भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले एकदिवसीय मैच में वेस्टइंडीज को 3 रन से हराकर तीन मैचों की एकदिनी श्रृंखला में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट पर 308 रनों का स्कोर खड़ा किया, जवाब में वेस्टइंडीज की टीम लक्ष्य से तीन रन दूर रह गई और 50 ओवर में 6 विकेट पर 305 रन ही बना सकी।
शतक से चूके धवन, गिल ने खेली बेहतरीन पारी
इस मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत को कप्तान शिखर धवन और शुभमन गिल ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 119 रनों की साझेदारी की। 18वें ओवर में 119 के कुल स्कोर पर गिल अपने ही कॉल पर रन आउट हो गए। गिल ने 53 गेंदों पर 6 चौकों और दो छक्कों की बदौलत 64 रन बनाए।
श्रेयस अय्यर ने लगाया अर्धशतक
गिल के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आये श्रेयस अय्यर ने धवन का अच्छा साथ दिया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 94 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी को गुडकेस मोती ने तोड़ा। 213 के कुल स्कोर पर मोती ने धवन को आउट कर यह साझेदारी तोड़ी। धवन ने 99 गेंदों पर 97 रन बनाये। इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 3 छक्के लगाए। इसके बाद 230 के कुल स्कोर पर मोती ने अय्यर को भी आउट कर भारत को तीसरा झटका दिया। अय्यर ने 57 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्के की बदौलत 54 रन बनाए। अय्यर के आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव (13) और संजू सैमसन (12) जल्दी-जल्दी पवेलियन लौट गए और भारत का स्कोर 5 विकेट पर 252 रन हो गया। यहां से दीपक हुड्डा और अक्षर पटेल ने पारी संभाला और भारत का स्कोर 290 के पार ले गए। 49वें ओवर में 294 के कुल स्कोर पर अल्जारी जोसेफ ने अक्षर को बोल्ड कर भारत को छठा झटका दिया। अक्षर ने 21 गेंदों में 1 चौके और 1 छक्के की बदौलत 21 रन बनाए। इसी ओवर में 299 के कुल स्कोर पर जोसेफ ने दीपक हुड्डा को आउट कर भारत को सातवां झटका दिया। हुड्डा ने 32 गेंदों में 1 चौके और 1 छक्के की बदौलत 27 रन बनाए। शार्दुल ठाकुर 7 और मोहम्मद सिराज 1 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट पर 308 रन बनाए।
वेस्टइंडीज की खराब शुरुआत
309 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही और 5वें ओवर में 16 के कुल स्कोर पर मोहम्मद सिराज ने शाई होप को शार्दुल ठाकुर के हाथों कैच कराकर वेस्टइंडीज को पहला झटका दिया।
काईल मेयर्स और शमराह ब्रुक्स ने संभाली पारी
पहला विकेट जल्दी गिर जाने के बाद काईल मेयर्स और शमराह ब्रुक्स ने वेस्टइंडीज की पारी को संभाला। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 117 रनों की साझेदारी की। 24वें ओवर में 133 के कुल स्कोर शार्दुल ठाकुर ने ब्रुक्स को आउट कर यह साझेदारी तोड़ी। ब्रुक्स ने 61 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के की बदौलत 46 रन बनाए। इसके बाद ठाकुर ने मेयर्स को भी 138 के कुल स्कोर पर चलता कर भारत को तीसरी सफलता दिलाई। मेयर्स ने 68 गेंदों में 10 चौकों और 1 छक्के की बदौलत 75 रन बनाये। इसके बाद ब्रैंडन किंग्स (54) और निकोलस पूरन (25) ने वेस्टइंडीज का संघर्ष जारी रखा। इन दोनों के आउट होने के बाद अकील हुसैन और रोमारियो शेफर्ड ने अंत मे वेस्टइंडीज को जीताने की भरपूर कोशिश की लेकिन लक्ष्य से तीन रन दूर रह गए।
वेस्टइंडीज को जीत के लिए आखिरी ओवर में 15 रनों की जरूरत थी, लेकिन मोहम्मद सिराज इन इस ओवर में 11 रन दिए और भारत को तीन रन से जीत दिला दी। अकील हुसैन 32 और रोमारियो शेफर्ड 39 रन बनाकर नाबाद रहे। वेस्टइंडीज की टीम 50 ओवर में 6 विकेट पर 305 रन ही बना सकी।
भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और युजवेंद्र चहल ने 2-2 विकेट लिए।