नई दिल्ली, 22 जुलाई (हि.स.)। घरेलू शेयर बाजार ने आज लगातार छठे कारोबारी दिन मजबूती के साथ कारोबार का अंत करके तेजी का शानदार सिक्सर लगाया। बाजार में हुई खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों ने आज पिछले 7 सप्ताह के ऊपरी स्तर पर क्लोजिंग करने में सफलता हासिल की। सेंसेक्स जहां 56 हजार अंक के दायरे को पार करके बंद होने में सफल रहा, वहीं निफ्टी ने भी 16,700 अंक के बैरियर को आसानी से पीछे छोड़ दिया।
आज के कारोबार में बैंकिंग और फाइनेंस सेक्टर के शेयरों में जबरदस्त तेजी का रुख रहा, वहीं एफएमसीजी, ऑटो और रियल्टी सेक्टर के शेयर भी मजबूती के साथ कारोबार करते नजर आए। दूसरी ओर फार्मास्युटिकल सेक्टर, आईटी और एनर्जी सेक्टर पर आज लगातार दबाव बना रहा। दिनभर की खरीद बिक्री के बाद शेयर बाजार ने लगभग 0.7 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के कारोबार का अंत किया।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज 118.89 अंक की मजबूती के साथ 55,800.84 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बाजार में तेज लिवाली शुरू हो गई। इसके कारण अगले 15 मिनट के कारोबार में ही सेंसेक्स 324.27 अंक की छलांग लगाकर 56,006.22 अंक के स्तर पर पहुंच गया, लेकिन इसके बाद बाजार में तेज बिकवाली शुरू हो गई।
बिकवाली के दबाव की वजह से सुबह 10 बजे के करीब सेंसेक्स लुढ़क कर 55,724.80 अंक के स्तर पर पहुंच गया। इस गिरावट के बाद से अगले आधे घंटे तक बाजार में ठहराव बना रहा, लेकिन 11 बजे के थोड़ी देर पहले खरीदार एक्टिव हो गए और चौतरफा लिवाली शुरू कर दी। बीच-बीच में शेयर बाजार में बिकवाली का दबाव भी बनता रहा, लेकिन लिवाली की गति तेज होने की वजह से सेंसेक्स मामूली झटके झेलते हुए ऊपर की ओर चढ़ता चला गया।
आज का कारोबार खत्म होने के करीब एक घंटा पहले दोपहर 2:30 बजे सेंसेक्स 504.10 अंक की मजबूती के साथ आज के सर्वोच्च स्तर 56,186.05 अंक तक पहुंच गया। हालांकि इस स्तर पर मुनाफावसूली और इंट्रा-डे सेटेलमेंट के कारण हुई मामूली बिकवाली के कारण सेंसेक्स भी थोड़ा नीचे फिसल कर 390.28 अंक यानी 0.70 प्रतिशत की बढ़त के साथ 56,072.23 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी 56 अंक की बढ़त के साथ 16,661.25 अंक के स्तर से आज के कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती खरीदारी का फायदा निफ्टी की चाल को भी मिला और पहले 15 मिनट के कारोबार में ही ये सूचकांक 99.55 अंक की मजबूती के साथ 16704.80 अंक के स्तर पर पहुंच गया।
इस स्तर पर बाजार में बिकवाली के दबाव बनने के कारण निफ्टी की चाल में भी गिरावट का रुख बन गया, लेकिन 11 बजे के थोड़ी देर पहले खरीदारों ने एक्टिव चौतरफा खरीदारी शुरू कर दी, जिससे निफ्टी तेजी से ऊपर की ओर बढ़ता चला गया। खरीदारी के इस सपोर्ट के बल पर दोपहर 2:30 बजे के करीब निफ्टी 147 अंक की मजबूती के साथ आज के सर्वोच्च स्तर 16,752.25 अंक तक पहुंच गया। हालांकि इस मजबूती के बाद आखिरी 1 घंटे के कारोबार में मुनाफावसूली और दिन के सौदों के निपटारे के कारण हुई बिकवाली की वजह से ये सूचकांक ऊपरी स्तर से थोड़ा नीचे खिसक कर 114.20 अंक यानी 0.69 प्रतिशत की मजबूती के साथ 16,719.45 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
आज दिनभर के कारोबार के दौरान हुई खरीद बिक्री के बीच दिग्गज शेयरों में से अल्ट्राटेक सीमेंट 5.35 प्रतिशत, ग्रासिम इंडस्ट्रीज 3.87 प्रतिशत, यूपीएल 2.84 प्रतिशत, एचडीएफसी 2.39 प्रतिशत और एचडीएफसी बैंक 2.33 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर टाटा कंस्ट्रक्शन 1.74 प्रतिशत, इंफोसिस 1.74 प्रतिशत, एनटीपीसी 1.26 प्रतिशत, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन 1.08 प्रतिशत और जेएसडब्ल्यू स्टील 0.87 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।