ओरेगॉन, 21 जुलाई (हि.स.)। भारतीय एथलीट पारुल चौधरी ओरेगॉन में चल रहे विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के 5000 मीटर हीट इवेंट में 17वें स्थान पर रहीं। पारूल ने 15:54.03 मिनट समय के साथ रेस पूरी की।
साई मीडिया ने ट्वीट किया, “पारुल चौधरी ने 15:54.03 मिनट के समय के साथ अपना 5000 मीटर हीट इवेंट पूरा किया।”
इथियोपिया के लेटेसेनबेट गिडी क्वालिफिकेशन राउंड में 14:52.27 समय के साथ शीर्ष पर रहीं। कैरोलिन चेपकोच किपकिरुई ने 14:52.54 समय के साथ क्वालीफायर में दूसरा स्थान हासिल किया। गुडाफ त्सेगे 4:52.64 के समय के साथ तीसरे स्थान पर रहीं।
दक्षिण अफ्रीका की दो बार की ओलंपिक चैंपियन कास्टर सेमेन्या भी विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 5000 मीटर के फाइनल में जगह बनाने से चूक गईं।
बता दें कि इससे पहले भारतीय भाला फेंक खिलाड़ी अन्नू रानी गुरुवार को ओरेगॉन में अपने अंतिम प्रयास में 59.60 मीटर के थ्रो के साथ विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में लगातार दो बार फाइनल में जगह बनाने वाली पहली भारतीय बन गईं।
विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 का आयोजन ओरेगॉन में हो रहा है। इसका समापन 24 जुलाई को होगा