-मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 56 फीसदी बढ़ा
नई दिल्ली, 21 जुलाई (हि.स.)। वेदांता समूह की हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड (एचजेडएल) ने पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के नतीजे का ऐलान कर दिया है। एचजेडएल को वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में मुनाफा 55.9 फीसदी बढ़कर 3,092 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। कंपनी ने गुरुवार को शेयर बाजारों को यह जानकारी दी।
हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में धातुओं के दाम बढ़ने से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है। कंपनी के मुताबिक पहली तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 55.9 फीसदी बढ़कर 3,092 करोड़ रुपये रहा है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 1,983 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।
एचजेडएल के बयान के मुताबिक जून तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 3,092 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर 55.9 फीसदी और तिमाही आधार पर 5.6 फीसदी ज्यादा है। इसी तरह समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की एकीकृत परिचालन आय 44.8 फीसदी बढ़कर 9,236 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 6,378 करोड़ रुपये रही थी। गौरतलब है कि वेदांता समूह की हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड जस्ता, सीसा और चांदी की एकीकृत उत्पादक कंपनी है।