असम: कोरोना के 830 नये मरीज, 2 संक्रमितों की मौत

443 को मिली अस्पताल से छुट्टी

गुवाहाटी, 21 जुलाई (हि.स.)। असम में लगातार 700 से अधिक प्रतिदिन नये कोरोना मरीजों की संख्या सामने आ रही है। जिसके चलते राज्य में फिर से स्थिति चिंताजनक बन रही है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुधवार रात तक के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में असम में कुल 830 नये मरीजों की शिनाख्त हुई है। राज्य में पॉजिटिव दर 10.85 प्रतिशत है। वहीं 24 घंटों के दौरान 443 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिल गयी है।

राज्य में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 5243 है। 24 घंटों के दौरान 7651 लोगों की कोरोना जांच की गयी। सबसे अधिक मरीज बाक्सा जिला में 84, शोणितपुर जिला में 71, डिब्रूगढ़ जिला में 57, ग्वालपारा में 56 और नगांव जिला में 56 नये मरीज सामने आए हैं। वहीं, जोरहाट और नलबारी जिला में एक-एक मरीज सहित कुल दो कोरोना मरीजों की मौत हो गयी।

राज्य में अब तक कुल 2,84,63,261 लोगों की कोरोना जांच की गयी है। जिसमें 7,32,492 कोरोना संक्रमित पाये गये। अस्पताल से 7,19,241 मरीजों को छुट्टी मिल चुकी है। राज्य में रिकवरी दर 98.20 प्रतिशत दर्ज की गयी है।

असम में अब तक कोरोना वैक्सीन की पहली डोज 2,45,98,157, दूसरी डोज 2,16,04,431 तथा बूस्टर डोज 12,97,043 दी गयी है। राज्य में अब तक कुल 4,74,99,631 कोरोना की डोज लगायी गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *