Arrested :(अपडेॉ) एनआईए की गिरफ्त में आए असगर के तार बांग्लादेशी आतंकी संगठन से जुड़ने के मिले संकेत

-मध्यप्रदेश मे फैला रहा था जाल

मोतिहारी,20 जुलाई(हि.स.)।जिले के ढाका क्षेत्र स्थित जामिया मारिया मिस्वा मदरसा से एनआईए की टीम के द्वारा गिरफ्तार किये गये असगर अली का तार भोपाल की घटना से जुड़ा हुआ है।खुफिया विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गत मार्च महीने में भोपाल में हुए एक आतंकी साजिश के मामले में असगर की गिरफ्तारी एनआईए की टीम द्वारा की गयी है।

भोपाल मामले में असगर की गिरफ्तारी के पूर्व छह अन्य की भी गिरफ्तारी हो चुकी है।असगर के तार बांग्लादेशी आतंकी संगठन जमात ए मुजाहिद्दीन बांग्लादेश (जेएमबी) से जुड़े होने का संकेत मिले है।इस आशय की पुष्टि मोतिहारी एसपी डॉ.कुमार आशीष ने भी की है।जिले के पलनवा थाना क्षेत्र के गाद सिसवनिया निवासी असगर अली से एनआईए की टीम ने मंगलवार ढाका थाना पर करीब पांच घंटे की पूछताछ के बाद करीब साढ़े दस बजे रात्रि में उसे अपने साथ लेकर चली गयी। टीम ने असगर अली के कमरे से जब्त किए गए उसके लैपटॉप व बैग को भी अपने साथ ले गयी।

उल्लेखनीय है कि असगर के बांग्लादेश के जिस आतंकी संगठन जमात ए मुजाहिद्दिन (जेएमबी) से जुड़े होने के संकेत मिले उस संगठन को 2019 में भारत सरकार ने प्रतिबंधित कर रखा है।लेकिन इसके कुछ सदस्य लगातार यहाँ स्लीपर सेल के माध्यम से यहां सदस्य खड़ा करने का प्रयास कर रहा है।बताया गया है कि गत मार्च महीने में मध्यप्रदेश मे इसके कुछ पुख्ता प्रमाण भी मिले है।बताते चले कि इस संगठन का मुख्य उद्देश्य भारत मे मजहबी नफरत पैदा कर अस्थिरता लाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *