नई दिल्ली, 20 जुलाई (हि.स.)। ऑल इंडिया रेडियो (एआईआर) अपने डेली शो स्पोर्ट स्कैन में कॉमनवेल्थ गेम्स पर गुरुवार से क्विज शुरु करने जा रहा है। इस शो में भारत के खिलाड़ियों के प्रदर्शन और संभावनाओं पर चर्चा होगी।
एआईआर का स्पोर्ट स्कैन शो हर शाम 7:20 से 7: 40 तक प्रसारित किया जाता है। इस शो में हर दिन कॉमनवेल्थ गेम्स से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे। जिसका जवाब श्रोताओं को airsportscan@gmail.com इस ईमेल पर भेजना होगा। जो भी श्रोता सवाल का सही उत्तर सबसे पहले भेजेगा उसे विजेता घोषित किया जायगा।
एआईआर की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि क्विज में पूछे गए सवाल का सबसे पहले सही जवाब देने वाले व्यक्ति को पुरस्कृत किया जाएगा। विजेता को भारतीय राष्ट्रमंडल खेल टीम की एक जर्सी दी जाएगी। सही जवाब देने वाले व्यक्ति का नाम एआईआर अपने अपने ट्वीटर हैंडल @airnewsalerts पर प्रकाशित करेगा और विजेता का नाम स्पोर्ट स्कैन कार्यक्रम में भी लिया जाएगा।