Tripura Governor Covid19 Positive : मुख्यमंत्री के बाद त्रिपुरा के राज्यपाल भी कोरोना से संक्रमित

अगरतला, 20 जुलाई (हि.स.) । त्रिपुरा के मुख्यमंत्री डॉ. माणिक साहा के कोरोना से संक्रमित होने के कुछ ही पलों में राज्यपाल की भी संक्रमित होने की खबर मिली है। उन्हे अगरतला के एक निजी अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है।

गौरतलब है त्रिपुरा में कोरोना का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है। देखा जा रहा है कि रोजाना सैकड़ों की संख्या में कोरोना मरीजों की खबर आने से स्थिति और भयावह होती जा रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि इस स्थिति से निपटने के लिए कड़े कदम उठाने की जरूरत है।

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री डॉ. माणिक साहा ने आज एक ट्वीट में कहा, “आज मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हालांकि, मुझमें कोई लक्षण नहीं हैं और मैं पूरी तरह से स्वस्थ हूं। उन्होंने विनम्रतापूर्वक अपने संपर्क में आने वाले सभी लोगों से आवश्यक सावधानी बरतने का अनुरोध किया है।

इस बीच दोपहर में सैंपल टेस्ट के बाद त्रिपुरा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। राजभवन सूत्रों के अनुसार स्वास्थ्य कर्मियों ने देखा कि राज्यपाल को आज सुबह से बुखार है। दोपहर में रैपिड एंटीजन से उनके सैंपल की जांच की गई। रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उन्हें तत्काल अगरतला के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। माना जा रहा है कि एक दिन मे मुख्यमंत्री के बाद राज्यपाल के कोरोना संक्रमण के कारण राज्य की स्थिति काफी भयानक होती जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *