नई दिल्ली, 19 जुलाई (हि.स.)। केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि विपक्ष को किसानों के हितों से कोई लेना देना नहीं है। तोमर ने मंगलवार को संसद भवन परिसर में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि विपक्ष किसानों और जनकल्याण के मुद्दों पर भी राजनीति करना चाहती है जबकि भाजपा किसानों के हितों के लिए प्रतिबद्ध है और इनके विकास के लिए काम करती रहेगी।
उल्लेखनीय है कि सोमवार को केन्द्र सरकार ने शून्य बजट आधारित खेती को बढ़ावा देने और बदलती जरूरतों को देखकर फसल पैटर्न बदलने पर विचार करने के लिए एक समिति का गठन किया है। पूर्व कृषि सचिव संजय अग्रवाल की अध्यक्षता में गठित इस समिति में केन्द्र व राज्य के प्रतिनिधि, किसान संगठन के लोग, कृषि वैज्ञानिक और कृषि अर्थशास्त्री इसके सदस्य होंगे। इस समिति का उद्देश्य न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को और अधिक पारदर्शी बनाने से साथ ही प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देना है।