43 को मिली अस्पताल से छुट्टी
गुवाहाटी, 19 जुलाई (हि.स.)। असम में सप्ताह के पहले कामकाजी दिन फिर से कोरोना मरीजों की संख्या में काफी वृद्धि देखी गयी है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी सोमवार रात तक के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में असम में कुल 764 नये मरीजों की शिनाख्त हुई है। राज्य में पॉजिटिव दर 10.46 प्रतिशत है। वहीं 24 घंटों के दौरान 43 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिल गयी है।
राज्य में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 4409 है। 24 घंटों के दौरान 7301 लोगों की कोरोना जांच की गयी। सबसे अधिक मरीज ग्वालपारा जिला में 65, बाक्सा जिला में 61, डिब्रूगढ़ जिला में 59 और कामरूप (मेट्रो) जिला में 59 नये मरीज सामने आए हैं। वहीं दरंग जिला में एक, गोलाघाट जिला में एक और जोरहाट जिला में एक कुल तीन कोरोना मरीजों की मौत हो गयी।
राज्य में अब तक कुल 2,84,48,489 लोगों की कोरोना जांच की गयी है। जिसमें 7,30,907 कोरोना संक्रमित पाये गये। अस्पताल से 7,18,495 मरीजों को छुट्टी मिल चुकी है। राज्य में रिकवरी दर 98.30 प्रतिशत दर्ज की गयी है।
असम में अब तक कोरोना वैक्सीन की पहली डोज 2,45,93,071, दूसरी डोज 2,15,67,689 तथा बूस्टर डोज 11,23,100 दी गयी है। राज्य में अब तक कुल 4,71,79,028 कोरोना की डोज लगायी गयी है।