नई दिल्ली, 18 जुलाई (हि.स.)। पिछले सप्ताह लगातार बिकवाली का दबाव झेलने के बाद आज कारोबारी सप्ताह के पहले दिन ही शेयर बाजार ने में जमकर खरीदारी हुई। चौतरफा हुई खरीदारी के सपोर्ट से निफ्टी 9 जून के बाद सबसे ऊंचे स्तर 16,278.50 अंक पर पहुंच कर बंद हुआ। आज सेंसेक्स ने 760.37 अंक और निफ्टी ने 229.30 अंक की जोरदार बढ़त के साथ कारोबार का अंत किया।
आज के कारोबार में मिड कैप और स्मॉलकैप के शेयरों में जोरदार खरीदारी देखी गई। इसी तरह बैंकिंग, एनर्जी और मेटल सेक्टर केकर ज्यादातर शेयरों में भी चौतरफा लिवाली का रुख बना रहा। और तो और पिछले 7 कारोबारी दिन से लगातार बिकवाली का दबाव झेल रहे आईटी सेक्टर को भी आज के कारोबार में काफी राहत मिली और ज्यादातर आईटी शेयर उछाल के साथ बंद हुए। दूसरी ओर फार्मास्यूटिकल और एफएमसीजी सेक्टर के शेयरों पर बिकवाली का दबाव बना रहा।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज 308.52 अंक की तेजी के साथ 54,069.30 अंक के स्तर पर खुला। शुरुआती 1 घंटे के कारोबार में बाजार में लगातार उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रही, लेकिन इसके बाद चौतरफा लिवाली शुरू हो गई। बीच-बीच में बाजार को बिकवाली का झटका भी लगता रहा। इसके बावजूद सेंसेक्स का तेजी के साथ ऊपर बढ़ना जारी रहा।
लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से आज का कारोबार बंद होने के थोड़ी देर पहले सेंसेक्स 795.88 अंक की मजबूती के साथ आज के सर्वोच्च स्तर 54,556.66 अंक तक पहुंच गया। हालांकि कारोबार के आखिरी मिनटों में हुई मामूली बिकवाली के कारण ये सूचकांक दिन के सर्वोच्च स्तर पर थोड़ा नीचे खिसक कर 760.37 अंक यानी 1.41 प्रतिशत की मजबूती के साथ 54,521.15 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज 102.20 अंक की तेजी के साथ 16,151.40 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार में शुरुआती घंटे में लगातार हो रही लिवाली और बिकवाली के कारण निफ्टी में भी उतार-चढ़ाव बना रहा। 11 बजे के थोड़ी देर पहले बाजार पर पूरी तरह से खरीदार हावी हो गए, जिसके कारण निफ्टी भी तेजी से ऊपर की ओर चढ़ता गया।
चौतरफा लिवाली के सपोर्ट से निफ्टी आज का कारोबार बंद होने के थोड़ी देर पहले 238.75 अंक की उछाल के साथ आज के सर्वोच्च स्तर 16,287.95 अंक तक पहुंच गया। हालांकि आखिरी 10 मिनट के कारोबार में दिन के सौदों के निपटारे के कारण हुई बिकवाली की वजह से निफ्टी ऊपरी स्तर से थोड़ा फिसल कर 229.30 अंक यानी 1.43 प्रतिशत की मजबूती के साथ 16,278.50 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
आज दिन भर के कारोबार के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में सबसे अधिक 1,694.79 करोड़ रुपये का सौदा हुआ। वहीं 1,369.93 करोड़ रुपये के कारोबार के साथ एचडीएफसी बैंक डेली टर्नओवर के मामले में दूसरे स्थान पर और 981.18 करोड़ रुपये की खरीद-बिक्री के साथ टीसीएस के शेयर तीसरे स्थान पर रहे।
आज दिनभर हुई खरीद बिक्री के बाद दिग्गज शेयरों में से हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 4.72 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक 4.42 प्रतिशत, इंफोसिस 4.16 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 3.51 प्रतिशत और बजाज फिनसर्व 3.46 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज 1.92 प्रतिशत, डॉ रेड्डीज लैब 1.76 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 1.06 प्रतिशत, मारुति सुजुकी 0.83 प्रतिशत और नेस्ले 0.78 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।