असम: कोरोना के 706 नये संक्रमित, एक मरीज की मौत

-421 लोगों को मिली अस्पताल से छुट्टी

गुवाहाटी, 16 जुलाई (हि.स.)। असम में कोरोना मरीजों की संख्या में वृद्धि देखी जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी शुक्रवार रात तक के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में असम में कुल 706 नये मरीजों की पहचान हुई है। राज्य में पॉजिटिव दर 11.15 प्रतिशत है। वहीं 24 घंटे में 421 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिल गयी है।

राज्य में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 3434 है। 24 घंटों में 6334 लोगों की कोरोना जांच की गयी। सबसे अधिक मरीज धुबरी जिला में 66, डिब्रूगढ़ जिला में 62, ग्वालपारा जिला में 59, कामरूप (ग्रामीण) जिला में 54 नये मरीज सामने आए हैं। वहीं वेस्ट कार्बी आंगलोंग जिला में एक कोरोना मरीज की मौत हो गयी।

राज्य में कुल 2,84,33,365 लोगों की कोरोना जांच की गयी है। वहीं अब तक 7,29,322 कोरोना संक्रमित पाये गये। अस्पताल से 7,17,893 मरीजों को छुट्टी मिल चुकी है। राज्य में रिकवरी दर 98.43 प्रतिशत दर्ज की गयी है।

असम में अब तक कोरोना वैक्सीन की पहली डोज 2,45,87,276, दूसरी डोज 2,15,32,229 तथा बूस्टर डोज 9,52,539 दी गयी है। राज्य में अब तक कुल 4,70,72,044 कोरोना की डोज लगायी गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *