नई दिल्ली, 15 जुलाई (हि.स.)। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन आज एक बार फिर घरेलू शेयर बाजार ने मजबूती के साथ कारोबार शुरू किया। कारोबार की शुरुआत के बाद से ही सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही सूचकांकों में लगातार बिकवाली का दबाव बन गया। लगातार हो रही बिकवाली के बावजूद शेयर बाजार फिलहाल हरे निशान में कारोबार कर रहा है।
दिन के पहले सत्र के कारोबार में दिग्गज शेयरों में से टाटा कंस्ट्रक्शन्स, भारती एयरटेल, लार्सन एंड टूब्रो, टाइटन कंपनी और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में लिवाली के सपोर्ट से लगातार तेजी बनी हुई है। दूसरी ओर विप्रो, एचसीएल टेक्नोलॉजी, कोल इंडिया, टाटा स्टील और एक्सिस बैंक के शेयर बिकवाली के दबाव में फंसने की वजह से लगातार लाल निशान में गिरकर कारोबार कर रहे हैं।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज 221.03 अंक की मजबूती के साथ 53,637.18 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही शेयर बाजार में चौतरफा बिकवाली शुरू हो गई, जिसकी वजह से सेंसेक्स में तेज गिरावट का रुख बन गया।
लगातार हो रही बिकवाली के कारण सुबह 10 बजे तक सेंसेक्स गिरकर 53,475.24 अंक के स्तर पर आ गया। हालांकि इस स्तर पर लिवालों के एक्टिव हो जाने के कारण इस सूचकांक को थोड़ा सहारा मिला और इसकी गति ऊपर की ओर चढ़ती दिखने लगी। लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 163.70 अंक की मजबूती के साथ 53,579.85 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने आज 72.15 अंक की तेजी के साथ 16,010.80 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। कारोबार की शुरुआत होते ही बाजार में तेज बिकवाली शुरू हो जाने के कारण निफ्टी लगातार नीचे की ओर गिरता चला गया। इस तेज गिरावट की वजह से सुबह 10 बजे तक निफ्टी की बढ़त सिर्फ 23.05 अंक रह गई थी। वहीं इस समय तक ये सूचकांक 15,961.70 अंक तक लुढ़क चुका था।
हालांकि इस स्तर पर बाजार में खरीदारों के एक्टिव हो जाने से निफ्टी की गति को भी सहारा मिला और इसकी चाल ऊपर की ओर बढ़ने लगी। बाजार में लगातार हो रही लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 51.95 अंक की मजबूती के साथ 15,990.60 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच प्री ओपनिंग सेशन में भी शेयर बाजार ने मिला जुला रुख दिखाया। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 33.66 अंक यानी 0.06 प्रतिशत की टूटकर 53,551.52 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 72.15 अंक की बढ़त के साथ 16,010.80 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।
इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार को सेंसेक्स 98 अंक यानी 0.18 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 53,416.15 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 28 अंक यानी 0.18 प्रतिशत गिरकर 15,938.65 अंक के स्तर पर गुरुवार के कारोबार का अंत किया था।