Stock Market: उतार-चढ़ाव के बावजूद शेयर बाजार में शुरुआती तेजी, सेंसेक्स 347 अंक तक उछला

नई दिल्ली, 14 जुलाई (हि.स.)। वीकली सेटलमेंट के दिन आज शेयर बाजार ने मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही सूचकांक आज मजबूती के साथ खुले और बीच-बीच में बन रहे बिकवाली के दबाव के बावजूद लगातार हरे निशान में बने हुए हैं। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 347 अंक से अधिक उछल चुका है। हालांकि बाद में बिकवाली के दबाव की वजह से ये सूचकांक इस स्तर से नीचे फिसल गया।

अभी तक के कारोबार के दौरान शेयर बाजार में अपोलो हॉस्पिटल्स, सन फार्मास्युटिकल्स, डॉ रेड्डीज लैब, टाटा कंस्ट्रक्शन और सिप्ला के शेयरों में लिवाली के समर्थन से तेजी का रुख बना हुआ नजर आ रहा है। दूसरी ओर जेएसडब्ल्यू स्टील, एनटीपीसी, यूपीएल, एक्सिस बैंक और टाटा स्टील के शेयर बिकवाली के दबाव में फंसने के कारण गिरकर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज 174.47 अंक की मजबूती के साथ 53,688.62 अंक के स्तर पर खुला। शुरुआती 20 मिनट के कारोबार में बाजार में पहले बिकवाली का दबाव दिखा और फिर लिवाली का जोर बन गया। जिसके कारण सेंसेक्स की चाल में भी उतार-चढ़ाव नजर आया। लेकिन इसके बाद शेयर बाजार में तेज लिवाली शुरू हो गई, जिससे सुबह 10 बजे तक सेंसेक्स 347.13 अंक की उछाल के साथ 53,861.28 अंक के स्तर पर पहुंच गया।

हालांकि सेंसेक्स में आए इस उछाल के बाद बाजार में एक बार फिर बिकवाली का दबाव बन गया, जिससे सेंसेक्स की चाल में गिरावट का रुख बनता नजर आया। लगातार जारी खरीद-बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स सुबह 10:15 बजे 260.72 अंक की मजबूती के साथ 53,774.87 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी आज 52.20 अंक की तेजी के साथ 16,018.85 अंक के स्तर पर खुला। बाजार में जारी लिवाली और बिकवाली का असर निफ्टी की चाल पर भी नजर आया। लिवाली का जोर बनने पर निफ्टी उछलकर 16,070.85 अंक तक पहुंचा। वहीं बिकवाली का दबाव हावी होने पर निफ्टी में 15,993.70 अंक तक की गिरावट दर्ज की गई। लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 76.50 अंक की बढ़त के साथ 16,043.15 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

अमेरिका में महंगाई बढ़ने की वजह से अंतरराष्ट्रीय बाजार में बने दबाव की वजह से निगेटिव ग्लोबल संकेतों के बीच प्री ओपनिंग सेशन में भी शेयर बाजार ने मिला जुला रुख दिखाया। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 157.32 अंक यानी 0.29 प्रतिशत की तेजी के साथ 53,671.47 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 15.30 अंक यानी 0.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,951.40 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार को सेंसेक्स 372.46 अंक की कमजोरी के साथ 53,514.15 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 91.65 अंक गिरकर 15,966.65 अंक के स्तर पर बुधवार के कारोबार का अंत किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *