नई दिल्ली, 13 जुलाई (हि.स.)। लगातार तीसरे दिन बुधवार को शुरुआती तेजी के बावजूद शेयर बजार गिरावट के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 372.46 अंक यानी 0.69 फीसदी लुढ़कर 53,514.15 के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 91.65 अंक यानी 0.57 फीसदी फिसल कर 15,966.65 के स्तर पर बंद हुआ।
कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 343 अंकों की जोरदार बढ़त के साथ 54,210 अंक पर खुला, जबकि निफ्टी 74 अंक बढ़कर 16,128 पर ट्रेडिंग शुरू की। हालांकि, बाजार में ये तेजी ज्यादा देर जारी नहीं रह सकी। इसके बावजूद दिनभर के कारोबार में ऊर्जा, मेटल और कनसाई नेरोलेक जैसे शेयरों में 3 फीसदी तक का उछाल देखने को मिला। वहीं, अडाणी पावर के शेयरों में 2 फीसदी की बढ़त दिखी। हालांकि, एचसीएल टेक के शेयरों में 3 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।
दरअसल कारोबार आगे बढ़ते-बढ़ते मंदड़ियों ने इसे अपने कब्जे में ले लिया और बिकवाली शुरू हो गई। बाजार बंद होने के पहले बिकवाली से शेयर बाजार कमजोर हुआ। हालांकि, ओपनिंग के समय बाजार ने लगातार दो दिन की गिरावट पर ब्रेक लगाकर हरे निशान में कारोबार की शुरुआत की थी, लेकिन आखिरी कुछ घंटों में बाजार का मूड बदलने लगा और वह लाल निशान में बंद हुआ।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को बीएसई का सेंसेक्स 508.62 अंक फिसलकर 53,886 के स्तर पर और एनएसई का निफ्टी 157.70 अंक गिरकर 16,058 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि इसके एक दिन पहले सोमवार को भी शेयर बाजार मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ था।