नई दिल्ली, 13 जुलाई (हि.स.)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 18 से अधिक आयु के लोगों को मुफ्त प्रीकॉशन डोज लगाने के केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया है।
शाह ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, “ केंद्रीय मंत्रिमंडल के कोरोना के संकटकाल में मोदी सरकार ने मुफ्त वैक्सीन लगाकर करोड़ों भारतीयों को सुरक्षा कवच देने का काम किया है। आजादी के अमृत काल में 15 जुलाई से अगले 75 दिनों तक 18 से अधिक उम्र के लोगों को मुफ्त प्रीकॉशन डोज लगाने के संवेदनशील निर्णय पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद देता हूँ।”
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 15 जुलाई से अगले 75 दिनों तक 18 से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना से बचाव की मुफ्त प्रीकॉशन डोज लगाने का निर्णय किया है।