– शिकायतकर्ता के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया जाएगा
नई दिल्ली, 12 जुलाई (हि.स.)। एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट ने अध्यक्ष एवं सह प्रबंध निदेशक (सीएमडी) अजय सिंह के खिलाफ दर्ज मामले को फर्जी बताया है। कंपनी ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा कि शिकायतकर्ता के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया जाएगा।
सस्ती विमान सेवा मुहैया कराने वाली विमानन कंपनी स्पाइसजेट के सीएमडी अजय सिंह के खिलाफ गुरुग्राम के एक थाने में एफआईआर दर्ज हुई है। सिंह के खिलाफ एक स्थानीय निवासी की शिकायत पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है, जिसमें कंपनी के शेयर अलॉट करने के नाम पर ठगी करने का आरोप लगाया है। इसी पर कंपनी ने सिंह के खिलाफ दर्ज शिकायत को फर्जी करार देते हुए शिकायतकर्ता के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करने की बात कही है।
कारोबारी अमित अरोड़ा ने शिकायत में कहा था कि सीएमडी अजय सिंह ने उन्हें 10 लाख शेयरों की एक नकली डिपॉजिटरी इंस्ट्रक्शन स्लिप (डीआईएस) दी थी। अजय सिंह ने उन्हें प्रमोटरों से एयरलाइन लेने के दौरान प्रदान की गई सेवाओं के बदले 10 दस लाख शेयरों के ट्रांसफर का वादा किया था, जिसे उन्होंने पूरा नहीं किया।