Bursts Rocket:एलन मस्क की कंपनी ने बनाया बूस्टर रॉकेट, परीक्षण के दौरान आग की लपटों से फटा

टेक्सास, 12 जुलाई (हि.स.)। दिग्गज व्यापारी व निवेशक एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स का बनाया एक बूस्टर रॉकेट परीक्षण के दौरान आग की लपटों में आकर फट गया। इस घटना से इस वर्ष के अंत में स्टारशिप अंतरिक्षयान को अंतरिक्ष में भेजने की एलन मस्क की योजना को झटका लगा है।

एलन मस्क की कंपनी स्पेस एक्स ने इस साल के अंत तक अत्याधुनिक स्टारशिप अंतरिक्षयान को अंतरिक्ष की कक्षा में भेजने की योजना बनाई थी। इस योजना को उस समय करारा झटका लगा जब विकसित किया गया बूस्टर रॉकेट टेक्सास में एक जमीनी परीक्षण के दौरान आग की लपटों से घिर गया। भीषण आग के कारण यह रॉकेट फटने के साथ एलन मस्क की उम्मीदें भी संकट में आ गयीं।

हालांकि, इस दौरान किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। इस विस्फोट के बाद एलन मस्क ने ट्वीट कर कहा कि ये वास्तव में अच्छा नहीं है। उन्होंने दावा किया कि टीम नुकसान का आंकलन कर रही है। स्पेसएक्स के इस रॉकेट में हुए विस्फोट के स्पष्ट कारण पता नहीं चल सके हैं। बताया गया कि रॉकेट को आग की लपटों और भारी धुएं के गोले ने घेर लिया था। इस दौरान वीडियो कैमरा भी हिलता हुआ दिखा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *