धुबरी (असम), 11 जुलाई (हि.स.)। मणिपुर के टुपुल में पिछले दिनों हुए भयावह भूस्खलन में मिट्टी में दबे भारतीय रेलवे के अभियंता कमलेश तालुकदार का शव बरामद कर लिया गया है। जिसे असम के धुबरी जिला के गोलकगंज स्थित पैतृक गांव लाया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को कमलेश तालुकदार का शव पहुंचने वाला है। तालुकदार का शव गत 9 जुलाई को लंबी तलाशी अभियान के बाद मिला था।
उल्लेखनीय हैं कि कमलेश तालुकदार 29 जून की रात मणिपुर में हुए भूस्खलन में लापता हो गए थे। वह रात 11.30 बजे अपनी पत्नी से आखिरी बार बात कर रहे थे, इसी बीच फोन कट गया। घटना की खबर अगले दिन पीड़िता के परिवार को मिली।
कमलेश तालुकदार मणिपुर में जिरीबाम-इंफाल नई रेलवे लाइन के निर्माण के लिए भारतीय रेलवे में एक अभियंता के रूप में कार्यरत थे। वह 21 जून को अपनी ड्यूटी पर गये थे।
मृतक कमलेश तालुकदार धुबरी जिला के गोलकगंज के कलडोवा द्वितीय खंड गांव के निवासी ऋषिकेश तालुकदार और कल्पना तालुकदार के बड़े बेटे थे। परिवार वाले शव को लेकर इंफाल से रवाना हो गये हैं। वे आज अपने गांव पहुंचने वाले हैं, जहां पर उनकी अंत्येष्टि क्रिया सम्पन्न होगी।