कोलंबो, 10 जुलाई (हि.सं.)। श्रीलंका में बिगड़े आर्थिक हालात के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने शनिवार देर रात प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के घर को आग लगा दी है। जिसके बाद प्रदर्शनकारियों की पुलिस से भिड़ंत भी हुई है। इससे पहले दोपहर में प्रदर्शनकारियों की भारी भीड़ ने राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के आवास पर कब्जा कर लिया था। जिसके बाद राष्ट्रपति को घर छोड़कर भागना पड़ा।
प्रदर्शनकारियों की भीड़ ने प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के घर को आग लगा दी है। उनके घर के अंदर से काला धुआं दिखता नजर आ रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी पीएम आवास के बाहर दिख रहे हैं। हालांकि, प्रधानमंत्री आवास में मौजूद लोगों के बारे में कुछ पता नहीं चल सका है। इस बीच खबर है कि पीएम विक्रमसिंघे किसी सुरक्षित स्थान पर छिपे हुए हैं।
राष्ट्रपति भवन पर कब्जे के बाद बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी पीएम रानिल विक्रमसिंघे के प्राइवेट आवास पर पहुंचे हैं। दरअसल, प्रदर्शनकारी पत्रकारों पर पुलिस के कथित हमले के बाद पीएम आवास पहुंचे हैं। यहां तनाव बढ़ता देख पुलिस ने पानी की बौछार कर कुछ प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने की कोशिश भी की है। हालांकि, अब भी बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी वहां मौजूद हैं। पुलिस ने भी भीड़ को देखते हुए मोर्चा संभाल लिया है।
श्रीलंका में ताजा राजनीतिक हालात को देखते हुए प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि एक सर्वदलीय सरकार बनाने के लिए वे पार्टी नेताओं की सबसे अच्छी सिफारिश को स्वीकार करते हैं। रानिल विक्रमसिंघे ने कहा कि उन्होंने नागरिकों की सुरक्षा और सरकार की निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए यह निर्णय लिया है। दावा किया जा रहा है कि जल्द ही श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे भी इस्तीफा दे सकते हैं।