देश का विदेशी मुद्रा भंडार फिर घटकर 588.314 अरब डॉलर पर पहुंचा

नई दिल्ली, 09 जुलाई (हि.स.)। अर्थव्यवस्था के र्मोचे पर झटका लगने वाली खबर है। देश के विदेशी मुद्रा भंडार में फिर गिरावट आई है। एक जुलाई को समाप्त हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार 5.008 अरब डॉलर घटकर 588.314 अरब डॉलर रह गया है। इस दौरान गोल्ड रिजर्व की कीमत भी 50.4 करोड़ डॉलर घटकर 40.422 अरब डॉलर रह गया है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी है।

आरबीआई के आंकड़ों के मुताबिक एक जुलाई को समाप्त हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार 5.008 अरब डॉलर घटकर 588.314 अरब डॉलर रह गया, जबकि इससे पिछले हफ्ते यह 2.734 अरब डॉलर उछलकर 593.323 अरब डॉलर पर पहुंच गया था। इससे पहले 17 जून को समाप्त हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार 5.87 अरब डॉलर घटकर 590.588 अरब डॉलर रह गया था, जबकि 10 जून को समाप्त हफ्ते में यह 4.599 अरब डॉलर घटकर 596.458 अरब डॉलर था।

रिजर्व बैंक के मुताबिक विदेशी मुद्रा भंडार में इस गिरावट की वजह विदेशी मुद्रा आस्तियों (एफसीए) में आई कमी से हुई है, जो कुल मुद्रा भंडार का एक अहम हिस्सा है। आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान एफसीए 4.471 अरब डॉलर घटकर 524.745 अरब डॉलर रह गई है, जबकि पिछले इससे पिछले हफ्ते एफसीए 2.334 अरब डॉलर बढ़कर 529.216 अरब डॉलर पर पहुंच गया था। इसी तरह रिपोर्टिंग हफ्ते में गोल्ड रिजर्व का मूल्य 50.4 करोड़ डॉलर घटकर 40.422 अरब डॉलर रह गया है।

इसके अलावा समीक्षाधीन हफ्ते में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास जमा विशेष आहरण अधिकार 7.7 करोड़ डॉलर घटकर 18.133 अरब डॉलर रह गया। हालांकि इस दौरान आईएमएफ में रखे देश का मुद्रा भंडार 4.4 करोड़ डॉलर बढ़कर 5.014 अरब डॉलर पर पहुंच गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *