कोलकाता, 09 जुलाई (हि.स.)। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एक बार फिर पश्चिम बंगाल के दौरे पर आने वाले हैं। वह यहां भारतीय नौसेना के लिए युद्धपोत का उद्घाटन करेंगे।
रक्षा मंत्रालय के पूर्वी कमान की ओर से जारी बयान में इस बारे में शनिवार को बताया गया कि रक्षा मंत्री 15 जुलाई को गार्डन रीच शिपबिल्डर्स में एक युद्धपोत का उद्घाटन करेंगे। यह तीन फ्रिगेट जहाजों में से दूसरा जहाज है जिसे बनाने के लिए गार्डन रीच शिपबिल्डर्स को ठेका दिया गया है। रक्षा मंत्री राजनाथ ने पहले कहा था कि इस परियोजना का उद्देश्य भारतीय क्षेत्र के जल सीमा पर नियंत्रण स्थापित करना है।
रक्षा मंत्रालय ने कहा कि पूरी तरह घरेलू तरीके से बने ये जहाज विदेशी जहाजों से बराबरी का मुकाबला कर सकेंगे।
वैसे तो रक्षा मंत्री का यह कार्यक्रम विशुद्ध रूप से सरकारी है लेकिन अपने हर एक दौरे में वह ठोस राजनीतिक संदेश भी देते रहे हैं।