नई दिल्ली, 08 जुलाई (हि.स.)। नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) के परियोजना निदेशक राजेंद्र प्रसाद ने अपने कर्तव्यों के अलावा प्रबंध निदेशक का कार्यभार भी संभाल लिया है।
प्रसाद नवंबर 2017 से एनएचएसआरसीएल के साथ निदेशक परियोजना के रूप में काम कर रहे हैं और मुंबई अहमदाबाद हाई स्पीड रेल परियोजना, जिसे बुलेट ट्रेन परियोजना के रूप में जाना जाता है, के सिविल इंजीनियरिंग कार्यों के समग्र प्रभारी हैं।
एनएचएसआरसीएल के परियोजना निदेशक के रूप में उन्होंने गुजरात राज्य में एमएएचएसआर सेक्शन के सिविल कार्यों का नेतृत्व किया है। उन्होंने मंडल रेल प्रबंधक, चक्रधरपुर (फरवरी 2015- मई 2017), समूह महाप्रबंधक, डीएफसीसीआईएल (दिसंबर 2011- फरवरी 2015), मुख्य अभियंता, निर्माण दक्षिणी रेलवे (जून 2006 – अप्रैल 2009) और रेजिडेंट इंजीनियर, दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के जनरल कंसल्टेंट्स (फरवरी 1999 – फरवरी 2004) के रूप में काम किया है।