Satyendra Jain:मंत्री सत्येन्द्र जैन की पत्नी को ईडी ने पूछताछ के लिये बुलाया

नई दिल्ली, 08 जुलाई (हि.स.)। मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किए गए दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मामले में जांच करते हुए अब उनकी पत्नी पूनम जैन को 14 जुलाई को पेश होने के लिये कहा है। इसके साथ ही उनसे कुछ डिजिटल साक्ष्य भी मांगे गए हैं।

जानकारी के अनुसार, ईडी निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया था। इस मामले में पिछले मई महीने में उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया था। पूछताछ के बाद करीब पांच करोड़ रुपये की गड़बड़ी के मामले में ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। कोर्ट से ईडी ने उन्हें रिमांड पर लिया था और इस दौरान कई जगह पर छापेमारी भी की थी। उनके कई करीबियों के ठिकाने पर भी छापेमारी की गई थी। कुछ समय पूर्व ईडी की टीम ने उनके दो करीबियों को गिरफ्तार भी किया था। उनके करीबियों के यहां छापा मारकर करोड़ों रुपए की नकदी और सोने के सिक्के भी जब्त किए गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *