कुआलालंपुर, 8 जुलाई (हि.स.)। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता भारतीय स्टार शटलर पीवी सिंधु मलेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं।
सातवीं वरीयता प्राप्त सिंधु को क्वार्टरफाइनल मुकाबले में चिर प्रतिद्वंद्वी चीनी ताइपे की ताइ जू यिंग ने शिकस्त दी। यिंग ने 55 मिनट तक चले मुकाबले में सिंधु को 21-13,12-21,21-12 से शिकस्त देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
सिंधु ने इससे पहले 32वीं रैंकिंग वाली चीन की झांग यी मान को 21-12, 21-10 से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया था। यह मुकाबला 28 मिनट तक चला था।
बता दें कि 27 साल की पीवी सिंधु के खिलाफ दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी ताइ जू का रिकॉर्ड काफी बेहतर है। सिंधु को अभी तक ताइ जू ने 17 बार हराया है जबकि सिंधु 5 बार ही उनके खिलाफ जीत दर्ज कर पाई हैं।