इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (आईएफएफएम) 2022 का आयोजन इस साल काफी जोरों -शोरों से होने वाला है। कोरोना महामारी के कारण यह फेस्टिवल पिछले दो वर्षों से वर्चुअली आयोजित किया जा रहा था लेकिन इस बार यह फेस्टिवल व्यक्तिगत और ऑनलाइन दोनों तरह से वापसी कर रहा है। खास बात यह है कि इस साल इस फेस्टिवल में कबीर खान द्वारा निर्देशित फिल्म 83 को सेलिब्रेट किया जाएगा । इसके साथ ही फेस्टिवल में महान क्रिकेटर कपिल देव को विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। वहीं कपिल देव भी इसे लेकर काफी खुश और उत्साहित है।
मेलबर्न के भारतीय फिल्म फेस्टिवल का आगाज 12 अगस्त की रात में किया जाएगा और 20 अगस्त को इसका समापन होगा। फेस्टिवल के लिए 23 भाषाओं की 100 से अधिक फिल्मों का चयन किया गया है। सिनेमा की विविधता का जश्न मनाने के लिए कई भारतीय सितारे भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे ।