DC Kathua:भारत पाक अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार जीरो लाइन पर कड़ी सुरक्षा के बीच खरीफ 2022 की बुवाई शुरू, उपायुक्त और कृषि निदेशक ने किया उद्घाटन

कठुआ, 08 जुलाई (हि.स.)। भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दिन प्रतिदिन फिजा बदली हुई नजर आ रही है। जिला उपायुक्त कठुआ राहुल पांडे के साथ निदेशक कृषि जम्मू के.के. शर्मा ने कृषि ब्लॉक मढ़हीन के अधीन पड़ते पांसर पंचायत के गांव चक चंगा के किसान नानक चंद के खेत में भारत पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार जीरो लाइन पर उड़द फसल की खरीफ बुवाई का उद्घाटन किया। गौरतलब हो कि कृषि विभाग ने वर्ष 2022 में खरीफ सीजन के दौरान उड़द फसल के तहत सीमा क्षेत्र के साथ 200 एकड़ भूमि का लक्ष्य निर्धारित किया है।

उपायुक्त कठुआ राहुल पांडे ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र के किसानों को प्रशासन अपना सहयोग जारी रखेगा। उन्होंने कहा कि कृषि विभाग और राजस्व विभाग की टीम को बोर्डर सुरक्षा बल की सुरक्षा में किसानों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए निर्देशित किया गया है। यह सब सीमावर्ती क्षेत्रों के लोगों के सर्वांगीण विकास और सुदृढ़ीकरण के लिए केंद्र सरकार के निरंतर प्रयासों के कारण संभव हुआ है।

निदेशक कृषि जम्मू के.के. शर्मा ने कहा कि इस अवसर पर उपस्थित किसानों के खुश चेहरे किसान समुदाय की संतुष्टि का प्रमाण हैं और विभाग ने सीमावर्ती क्षेत्रों के किसानों के सर्वाेत्तम हित के लिए पूरी योजना बनाई है। यह सीमा क्षेत्र के सभी किसानों को लॉजिस्टिक सहायता के साथ बीज, मशीनरी, उर्वरक सहित अन्य समर्थन जारी रखेगा।

शर्मा ने कहा कि किसानों की सभी समस्याओं को देखने के लिए विशेषज्ञ के साथ अधिकारियों की एक विशेष टीम गठित की गई है। इसी प्रकार कमांडेंट बीएसएफ अतुल शाह ने जिला प्रशासन का सहयोग करते हुए वहां के किसानों को पूर्ण समर्थन और सुरक्षा का आश्वासन दिया।

मुख्य कृषि अधिकारी कठुआ संजीव राय गुप्ता ने आश्वासन दिया कि योग्य कृषि निदेशक द्वारा जारी निर्देशों का पूरा पालन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आगामी खरीफ 2022 के दौरान कृषि उत्पादन और किसान कल्याण विभाग जम्मू-कश्मीर ने जिला प्रशासन कठुआ के सहयोग से खरीफ 2022 के दौरान पहली बार 200 एकड़ परित्यक्त भूमि को मैश के तहत शामिल करने की योजना बनाई है, फलीदार फसल होने के कारण यह उच्च आर्थिक लाभ देता है। उन्होंने आश्वासन दिया कि विभाग बीज, मशीनरी और अन्य इनपुट पर लगातार प्रोत्साहन और सब्सिडी सहायता सुनिश्चित करेगा।

इस अवसर पर राजू महाजन जिला कृषि अधिकारी कठुआ, मुरारी लाल एसडीएओ हीरानगर, संजीव मेहता एसएमएस (एसडीएल) सहित अन्य अधिकारी और कृषि विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *