नई दिल्ली, 6 जुलाई (हि.स.)। मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार ने आज सपाट ओपनिंग की। लेकिन थोड़ी ही देर में खरीदारी के सपोर्ट से बाजार ने शुरुआती मजबूती बना ली। आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों ने सांकेतिक बढ़त के साथ ट्रेडिंग की शुरुआत की थी, लेकिन खरीदारों का समर्थन मिलने के कारण थोड़ी ही देर में दोनों सूचकांक करीब 0.5 प्रतिशत की बढ़त बनाने में सफल रहे।
शुरुआती 1 घंटे के कारोबार में बजाज फाइनेंस, आयशर मोटर्स, एशियन पेंट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा और हिंदुस्तान यूनिलीवर जैसी कंपनियों के शेयर 2 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं ओएनजीसी, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील, कोल इंडिया और जेएसडब्ल्यू स्टील जैसी कंपनियों के शेयर बिकवाली के दबाव में फंस कर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज 36.35 अंक की मामूली बढ़त के साथ 53,170.70 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत में ही लिवाली का समर्थन मिलने के कारण सेंसेक्स अगले 15 मिनट में ही 371.58 अंक की छलांग लगाकर 53,503.93 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि इसके बाद थोड़ी देर के लिए हुई तेज बिकवाली के कारण सेंसेक्स फिसलकर 53,143.28 अंक के स्तर तक भी आ गया।
बिकवाली का ये दबाव कुछ मिनट तक ही रहा और एक बार फिर बाजार में खरीदारों ने अपना जोर बना दिया। खरीदारी का दोबारा समर्थन बन जाने के कारण ये सूचकांक एक बार फिर अपनी मजबूती दिखाने लगा। लगातार हो रही खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 264.87 अंक की मजबूती के साथ 53,399.22 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने आज 7.35 अंक की सांकेतिक तेजी के साथ 15,818.20 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शेयर बाजार में हुई शुरुआती खरीदारी के सपोर्ट से निफ्टी भी कुछ ही देर में करीब 95 अंक चढ़कर 15,905 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि इस स्तर पर हुई बिकवाली की वजह से निफ्टी में कुछ देर के लिए गिरावट का रुख भी नजर आया। इस बिकवाली के कारण निफ्टी गिरकर लाल निशान में 15800.90 अंक के स्तर पर पहुंच गया।
शेयर बाजार में बिकवाली का ये दबाव अधिक देर तक नहीं रहा और खरीदारों ने एक बार फिर बाजार में मोर्चा संभाल लिया। खरीदारी का जोर बन जाने के कारण थोड़ी ही देर में निफ्टी वापस हरे निशान में पहुंच गया। शुरुआती 1 घंटे के कारोबार के दौरान लगातार हो रही खरीद बिक्री के बीच निफ्टी सुबह 10:15 बजे 67.15 अंक की बढ़त के साथ 15,878 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच प्री ओपनिंग सेशन में शेयर बाजार ने आज मिलेजुले कारोबार की ही शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 62.52 अंक यानी 0.12 प्रतिशत की बढ़त के साथ 53,196.87 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 140.40 अंक यानी 0.89 प्रतिशत टूटकर 15,670.50 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।
इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार को सेंसेक्स 100.42 अंक यानी 0.19 प्रतिशत कमजोर होकर 53,134.35 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 24.50 अंक यानी 0.15 प्रतिशत गिरकर 15,810.85 अंक के स्तर पर मंगलवार के कारोबार का अंत किया था।