दुबई, 6 जुलाई (हि.स.)। इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो और भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पंत बल्लेबाजों की आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष 10 में पहुंच गए हैं। बेयरस्टो ने भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच की दूसरी पारी में नाबाद 114 रनों की शतकीय पारी खेली थी, जिसकी बदौलत इंग्लैंड ने भारत को सात विकेट से हराया। अपनी इस पारी की बदौलत बेयरस्टो 11 स्थान की छलांग लगाते हुए दसवें नंबर पर पहुंच गए हैं। बेयरस्टो के 746 रेटिंग अंक हैं।
विकेटकीपर-बल्लेबाज पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच की पहली पारी में सिर्फ 111 गेंदों पर 146 रन बनाए और फिर दूसरी पारी में भी अर्धशतक लगाते हुए 57 रन बनाए। पंत छठें स्थान से पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। पंत के 801 रेटिंग अंक हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजी रैंकिंग में 13 वें स्थान पर हैं। कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 11 और दूसरी पारी में केवल 20 रन बनाए।
जो रूट, जिन्होंने भारत के खिलाफ दूसरी पारी में नाबाद 142 रनों की पारी खेल इंग्लैंड को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, रैंकिंग में 923 रेटिंग अंको के साथ शीर्ष पर बने हुए हैं।
गेंदबाजों की रैंकिंग में भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच की पहली पारी में 5 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन छठे स्थान पर हैं।
वहीं, ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन को श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में नौ विकेट लेने का पुरस्कार मिला है और वह पांच स्थानों की छलांग लगाते हुए 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं। टेस्ट ऑल-राउंडर रैंकिंग के शीर्ष 10 में कोई बदलाव नहीं हुआ है।