भीलवाड़ा, 06 जुलाई (हि.स.)। कजाकिस्तान के नूर सुल्तान में आयोजित हो रही 21 वीं एशियाई महिला अंडर-20 वालीबाल चैम्पियनशिप के तीसरे दिन बुधवार को भारतीय महिला टीम के लिए शुभ रहा। आज भारतीय टीम उज्बेकिस्तान महिला टीम को 3-0 स्कोर (25-21, 25-11, 25-14) से हरा कर विजेता बनीं।
यह जानकारी भीलवाड़ा जिले की शाहपुरा पालिका के पूर्व चेयरमेन एवं भारतीय बालीबाल संघ के महासचिव अनिल चौधरी ने कजाकिस्तान से दी है। चौधरी ने बताया कि भारत का अब अगला मैच जापान के साथ 9 जुलाई को शाम 5 बजे नूर सुल्तान, कजाकिस्तान होगा। यह चैम्पियनशिप 11 जुलाई तक चलेगी। चौधरी स्वयं टीम के मैनेजर बन कर वहां पहुंचे है।