नई दिल्ली, 06 जुलाई (हि.स.)। डेंगू और चिकनगुनिया से लोगों को जल्द ही राहत मिलने वाली है। वैज्ञानिकों ने एक ऐसा मच्छर तैयार किया है जो डेंगू फैलाने वाले मच्छरों को खत्म कर देगा। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च और वीसीआरसी ने ऐसे खास मादा मच्छरों को तैयार किया है, जिनसे पैदा होने वाले लार्वा में इनके वायरस नहीं होंगे।
आईसीएमआर-वीसीआरसी के निदेशक डॉक्टर अश्विनी कुमार ने बताया कि वैज्ञानिकों ने एक खास तरह के मच्छर तैयार किया हैं जो डेंगू और चिकनगुनिया को धीरे-धीरे खत्म कर देंगे। उन्होंने कहा कि ऐसे मादा मच्छर ऐसा लार्वा पैदा करेंगे, जिनमें ये वायरस नहीं होंगे। आवश्यक अनुमति के बाद इन मच्छरों को छोड़ा जाएगा। आईसीएमआर-वीसीआरसी के शोधकर्ताओं ने एडीज एप्टिज की दो प्रजातियों को विकसित किया है। ये दोनों प्रजातियां ही डेंगू को खत्म करेंगे।