Stock Market:शानदार मजबूती के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 684 अंक तक उछला

नई दिल्ली, 6 जुलाई (हि.स.)। अमेरिकी बाजार के मिलेजुले संकेत और एशियाई बाजारों में कमजोरी के बावजूद भारतीय शेयर बाजार ने आज मजबूती के साथ कारोबार का अंत किया। दिन भर के कारोबार में घरेलू शेयर बाजार करीब 1.15 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहा। हालांकि बाजार को बीच-बीच में बिकवाली का झटका भी लगता रहा। इसके बावजूद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही सूचकांक अच्छी मजबूती के साथ बंद हुए।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज 36.35 अंक की मामूली बढ़त के साथ 53,170.70 अंक के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स को बिकवाली का झटका भी लगता रहा। इसके बावजूद ये सूचकांक लगातार मजबूत बना रहा। दिन के दूसरे कारोबारी सत्र में दोपहर 12 बजे के बाद शेयर बाजार में लिवाली का जोर बढ़ गया। लगातार हो रही लिवाली के सपोर्ट से सेंसेक्स भी कुलांचे भरते हुए ऊपर की चढ़ने लगा। अगले 1 घंटे के कारोबार में ही सेंसेक्स शानदार मजबूती दिखाते हुए 53,755.53 अंक के स्तर पर पहुंच गया।

इस तेजी के बाद बाजार को कुछ समय के लिए बिकवाली का तेज झटका भी लगा, लेकिन कुछ देर की बिकवाली के बाद बाजार में खरीदार एक बार फिर हावी हो गए। इस खरीदारी के सपोर्ट से बाजार बंद होने के थोड़ी देर पहले ही सेंसेक्स 684.96 अंक की मजबूती के साथ 53,819.31 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि, आखिरी मिनटों में हुए इंट्रा-डे सेटलमेंट के कारण ये सूचकांक सर्वोच्च स्तर से थोड़ा नीचे फिसल कर 616.62 अंक यानी 1.16 प्रतिशत की मजबूती के साथ 53,750.97 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज 7.35 अंक की सांकेतिक बढ़त के साथ 15,818.20 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। दिन के पहले सत्र में खरीदारी और बिकवाली के बीच निफ्टी ने लगातार मजबूती बनाए रखी लेकिन दोपहर 12 बजे के बाद बाजार में शुरू हुई तेज खरीदारी के सपोर्ट से निफ्टी के भी पर लग गए।

शाम 3 बजे के थोड़ी देर बाद चौतरफा हो रही लिवाली के सपोर्ट से निफ्टी 200.50 अंक की तेजी के साथ आज के सर्वोच्च स्तर 16,011.35 अंक तक पहुंचने में सफल रहा। हालांकि आखिरी वक्त में हुई मामूली बिकवाली के कारण निफ्टी भी सर्वोच्च स्तर से थोड़ा नीचे खिसक कर 178.95 अंक यानी 1.13 प्रतिशत की बढ़त के साथ 15,989.80 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

आज दिन भर के कारोबार के दौरान हुई खरीद बिक्री के बीच ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज 4.76 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 4.52 प्रतिशत, बजाज फिनसर्व 4.37 प्रतिशत, हिंदुस्तान युनिलीवर 4.03 प्रतिशत और आयशर मोटर्स 3.65 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। ओएनजीसी 5.06 प्रतिशत, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन 1.73 प्रतिशत, एनटीपीसी 1.35 प्रतिशत, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस 1.31 प्रतिशत और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 1.25 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *